Twitter Logo: अब ट्विटर पर बदलाव करना कोई बड़ी बात नहीं रहीं. क्योंकि एलोन मास्क समय-समय पर प्लेटफार्म पर कुछ न कुछ बदलाव करते ही रहते हैं. ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने रविवार को घोषणा की जल्द ही ट्विटर से पक्षी का लोगो को हटा दिया जाएगा.
कल दुनियाभर में लाइव होगा ट्विटर का नया लोगो
मस्क ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ट्विटर का लोगो एक्स (X) में बदलते हुए दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा,’यदि आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे.’ मस्क ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- ‘जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे.’
बता दें कि हाल ही में उन्होंने फ्री यूजर्स के लिए डीएम लिमिट लगाई है ताकि बॉट और स्पैम पर काबू पाया जा सके. इसके बाद से फ्री यूजर्स एक सीमित संख्या में ही लोगों को मैसेज भेज सकते हैं.