नेवला का रास्ता काटना किसी खतरे की घंटी तो नहीं? जानें इसका मतलब
शुभ संकेतों की ओर इशारा
हिंदू धर्म में नेवले को अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि यदि नेवला रास्ता काटता है या आपके सामने आता है, तो यह आने वाली समृद्धि, सफलता और शुभ संकेतों की ओर इशारा करता है.
Credit: Social Media
बाएं से दाएं दिशा में
नेवला बाएं से दाएं दिशा में रास्ता काटता है, तो इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही धन प्राप्ति होने वाली है. यह आर्थिक समृद्धि का संकेत माना जाता है.
Credit: Social Media
दाएं से बाएं दिशा में
यदि नेवला दाएं से बाएं दिशा में रास्ता काटता है, तो इसे धन हानि या किसी संकट का संकेत माना जाता है. ऐसी स्थिति में थोड़ा रुककर आगे बढ़ना शुभ माना जाता है.
Credit: Social Media
रुके हुए कार्य पूरे
अगर कोई नेवला आपके सामने से गुजरता है, तो इसे रुके हुए कार्य पूरे होने का संकेत माना जाता है. इस स्थिति में पहले निकलना शुभ होता है, क्योंकि यह सफलता और बाधाओं के दूर होने की ओर संकेत करता है.
Credit: Social Media
अचानक आर्थिक लाभ
नेवला आपको सुबह के समय दिखता है, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको गुप्त धन या अचानक आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. यह सभी परेशानियों के खत्म होने का भी संकेत माना जाता है.
Credit: Social Media
भगवान कुबेर की कृपा
नेवला आपके घर के अंदर आता है या मुख्य द्वार पर दिखता है, तो यह भगवान कुबेर की कृपा का संकेत है. इसका अर्थ है कि आपके घर में धन की बारिश होने वाली है और आपको अचानक आर्थिक लाभ मिल सकता है.
Credit: Social Media
धन आगमन का प्रतीक
सपने में नेवला देखना अत्यंत शुभ माना जाता है. यह बुद्धि, चपलता और धन आगमन का प्रतीक होता है. ऐसा सपना देखने का अर्थ है कि आपको आर्थिक उन्नति, कार्यों में सफलता और सुख-समृद्धि प्राप्त होगी.
Credit: Social Media
हिंदू धर्म में नेवला
हिंदू धर्म में नेवला का रास्ता काटना, सामने आना, घर में प्रवेश करना या सपने में दिखना सकारात्मक बदलाव और आर्थिक समृद्धि का सूचक माना जाता है.
Credit: Social Media
चाल पर ध्यान देने की जरूरत
हालांकि नेवला के दिशा की चाल पर ध्यान देने की जरूरत होती है, अगर विपरीत दिशा में जाए तो थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए.
Credit: Social Media
View More Web Stories