मरने के बाद भी नहीं छूटता इससे पीछा, अगले जन्म में भी देना पड़ता है हिसाब


2024/11/01 11:30:48 IST

मरने के बाद भी रहता साथ

    घर में बड़े बुजुर्गों द्वारा कहा जाता है कि इंसान कभी कुछ लेकर नहीं जाता है. मरने के बाद सबकुछ इसी धरती पर रह जाता है. हालांकि ऐसा नहीं है.

Credit: Social Media

तीन चीजों का हिसाब

    इंसान मरने के बाद भी तीन चीजों को अपने साथ लेकर जाता है. शास्त्रों में बताया गया है कि किसी भी मनुष्य का इन तीन चीजों से पीछा नहीं छुट सकता है.

Credit: Social Media

कर्मों के हिसाब

    गीता में बताया गया है कि इंसान अपने कर्मों को हमेशा ढोता है. वहीं मरने के बाद आत्मा हमारे सभी कर्मों को चाहे जैसा भी हो उसे इकट्ठा कर लेती है.

Credit: Social Media

कैसा होगा आगे का सफर

    माना जाता है कि जिस व्यक्ति के कर्म जैसे हो उसी हिसाब से उसके आगे के रास्ते को निर्धारित किया जाता है. अच्छे करने वाले लोग स्वर्ग तो वहीं ज्यादा बुरे कर्म कमाने वाले लोग नरक में जाते हैं.

Credit: Social Media

कर्ज

    गरूड़ पुराण में बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति कर्ज के साथ मरता है तो उससे उसका पीछा नहीं छूट पाता है. उसे मरने के बाद भी कर्ज का हिसाब चूकता करना पड़ता है.

Credit: Social Media

चुकाना पड़ता है कर्ज

    कहा जाता है कि कर्ज वाले व्यक्ति को अगले जन्म तक कर्ज पूरा करना पड़ता है. इसलिए किसी भी तरह का कोई कर्ज अपने ऊपर नहीं रखना चाहिए.

Credit: Social Media

ये तीन काम

    शास्त्रों में दान दया और परोपकार को सबसे ऊपर रखा गया है. जो व्यक्ति ये तीनों काम करता है उसे अगले जन्म में सबकुछ अच्छा मिलता है.

Credit: Social Media

कर्मों का खेल

    कई बार आपने देखा होगा कि किसी व्यक्ति को सबकुछ बैठे-बिठाए मिल जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपने पीछले जन्म में अच्छे कर्म किए हों. इसलिए अपने कर्म को अंदेखा ना करें.

Credit: Social Media

View More Web Stories