तिजोरी में रख दें इस पेड़ के जड़, कभी नहीं कम होंगे पैसे


2024/11/06 12:41:35 IST

पैसा ठहरता नहीं

    बहुत लोग कहते हैं कि उनके घर पर सबकुछ करने के बाद भी पैसा ठहरता नहीं है.

Credit: Social Media

एक उपाय

    इन लोगों के लिए एक उपाय है. हालांकि ये उपाय मान्यताओं के हिसाब से इसका दावा भारतवर्ष नहीं करता है.

Credit: Social Media

चमत्कारी पेड़

    माना जाता है कि जिनके पास पैसे नहीं टिक पाते हैं वो अपने तिजोरी में एक चमत्कारी पेड़ के जड़ को रख सकते हैं.

Credit: Social Media

कंगाली दूर होगी

    इस पेड़ के जड़ के रखने से पैसे आते भी हैं और टिकते भी हैं. जिसके बाद घर से कंगाली दूर हो जाती है.

Credit: Social Media

निगेटिव एनर्जी दूर होगी

    ये चमत्कारी पेड़ कोई और नहीं बल्कि तुलसी है. माना जाता है कि इस पेड़ के जड़ को रखने के से सारी निगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है.

Credit: Social Media

घर के दरवाजे पर बांध दें

    इसके अलावा घर में आने वाली निगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए आप इसके जड़ को अपने घर के दरवाजे पर बांध सकते हैं.

Credit: Social Media

बुरी नजर से होंगे दूर

    ऐसा करने से आपके घर और पूरे परिवार पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती है और सबको तरक्की प्राप्त होती है.

Credit: Social Media

मां लक्ष्मी का आगमन

    वास्तु के मुताबिक तुलसी घर के सभी दोष को खत्म करती है और मां लक्ष्मी के आगमन में मदद करती है.

Credit: Social Media

View More Web Stories