जानिए भारत के वो पाँच सबसे अमीर मंदिर जहां चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा


2023/12/25 23:20:32 IST

हिन्दू आबादी

    भारत में लगभग 100 करोड़ से अधिक हिन्दू आबादी रहती है.

हिन्दू की आस्था

    भारत में ऐसे कई मंदिर है जो हिन्दू की आस्था का केंद्र हैं.

चढ़ावा अर्पित

    इस दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए इन मंदिरों में आते हैँ. और करोड़ों का चढ़ावा अर्पित करते हैं.

अमीर मंदिर

    ऐसे में हम आपको भारत के उन अमीर मंदिरों के बारे में बताएंगे जहां सोने चांदी समेत करोड़ों रुपए की धनराशि चढ़ाई जाती है.

पद्मनाभ स्वामी मंदिर

    इन अमीर मंदिर की सूची में पहला नाम केरल में त्रिवेंद्रम स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर का आता है. मंदिर के खजाने में अरबों के हीरे, सोने के गहने और सोने से निर्मित मूर्तियां शामिल हैं.

तिरुपति बालाजी मंदिर

    सूची में दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर है. यहां करीब 5,300 करोड़ रुपये का 10.3 टन सोना और 15,938 करोड़ रुपये कैश बैंकों में जमा हैं.

शिरडी साई बाबा मंदिर है.

    अमीर मंदिरों की सूची में तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित साई बाबा मंदिर है. यहां सोना, चांदी और डॉलर और पाउंड जैसी विदेशी मुद्राओं समेत कई करोड़ों की धन राशि जमा है.

View More Web Stories