घर के इन कोनों पर बनाएं मां लक्ष्मी के पैरों के छाप, धन की होगी बर्षा
लक्ष्मी का आगमन
दिवाली के दिन घर में लक्ष्मी के आगमन के लिए काफी तैयारी की जाती है.
Credit: Social Media
घर की साफ-सफाई
कई दिनों पहले से साफ-सफाई शुरू हो जाती है. घर का हर एक कोना साफ किया जाता है.
Credit: Social Media
माता लक्ष्मी के पैरों के छाप
लेकिन दिवाली के दिन घर के कुछ कोनों पर माता लक्ष्मी के पैरों के छाप बनाने से घर में धन की बारिश होती है.
Credit: Social Media
धन, सुख और समृद्धि
मां लक्ष्मी के पैर का छाप आपके घर में धन, सुख और समृद्धि लाएगा.लेकिन इसे सही जगहों पर लगाना जरुरी है.
Credit: Social Media
घर के मेन गेट
सबसे पहले आप पैर के छापों को घर के मेन गेट पर लगाएं.
Credit: Social Media
पूजा घर
इसके बाद आप पैरों के छाप को पूजा घर में लगाए. जहां पर सभी भगवान का मूर्ति रखा हो.
Credit: Social Media
तिजोरी के पास
इसके अलावा आप अपने तिजोरी के पास भी पैरों का छाप लगा सकते हैं.
Credit: Social Media
किचन में
किचन में भी पैरों के छाप को लगाना काफी शुभ बताया जाता है.
Credit: Social Media
View More Web Stories