शनि देव की दृष्टि क्यों मानी जाती है अशुभ, शनिवार के दिन पूजा के क्या हैं फायदे?


2023/12/16 13:25:54 IST

जीवन में बाधा

    शनिदेव की अशुभ अवस्था हर व्यक्ति के जीवन में बाधा डालती है. शनिवार के दिन शनि की पूजा अतिफलदायी होती है.

शनि देव की मूर्ति

    अक्सर देखा जाता है कि, आमतौर पर अपने घरों में सभी देवी-देवताओं की मूर्ति रखकर अराधना की जाती है. क्योंकि शनि देव की मूर्ति घर में रखना अशुभ माना जाता है.

धार्मिक मान्यता

    धार्मिक मान्यता है कि, घर में कभी भी शनि देव की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करना किसी तरह से शुभ नहीं होता है.

पौराणिक कहावत

    पौराणिक कहावत है कि, शनि देव को यह श्राप दिया गया था कि, वह जिसको भी देखेंगे, उसका बुरा समय शुरू हो जाएगा.

शनि देव की नजर

    शनि देव की नजर घर के लोगों पर न पड़े इसलिए उनकी मूर्ति घर के मंदिर में न रखने की बात कही गई है.

शनि की प्रतिमा

    आप शनि देव की पूजा मंदिर में करने जाते हैं तो, इस बात का ध्यान रखने जरूरत है कि, उनके सामने आंखों में आंखें डालकर खड़ा न हो.

कुदृष्टि का प्रभाव

    वहीं कहा गया है कि, शनि देव की पूजा कभी भी उनकी मूर्ति के सामने खड़े होकर नहीं करनी चाहिए, इससे उनकी कुदृष्टि सीधा आप पर पड़ती है.

View More Web Stories