क्या है तरावीह या 'वाजिब' नमाज़? रमजान में पढ़ना क्यों जरूरी
रमजान शुरू
रमजान भारत में 2 मार्च और सऊदी अरब में 1 मार्च से शुरू हो चुकी है.
Credit: Social Media
पावन महीना
यह पावन महीना उपवास, प्रार्थना और आध्यात्मिक विकास के लिए माना जाता है.
Credit: Social Media
तरावीह की नमाज
इस दौरान तरावीह की नमाज काफी प्रमुख मानी जाती है.
Credit: Social Media
रात की प्रार्थना
तरावीह अंतिम दैनिक प्रार्थना है. जो की ईशा के बाद की जाने वाली एक रात की प्रार्थना है.
Credit: Social Media
इबादत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा
हालांकि यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन रमजान के दौरान इबादत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है.
Credit: Social Media
दो-दो रकात के सेट
तरावीह में दो-दो रकात के सेट होते हैं. कई मस्जिदों में इस दौरान पूरे कुरान का पाठ किया जाता है.
Credit: Social Media
अल्लाह के करीब आने में मदद
यह प्रार्थना आध्यात्मिक विकास, क्षमा मांगने और अल्लाह के करीब आने में मदद करता है.
Credit: Social Media
ईद का त्योहार
पूरे महीने रमजान के उपवास के बाद अंत में ईद का त्योहार मनाया जाएगा.
Credit: Social Media
View More Web Stories