Mutual Fund में निवेश करने की है तैयारी? उससे पहले यहां लें पूरी जानकारी


2025/01/31 10:32:48 IST

सेफ इन्वेस्टमेंट

    आज के इस आर्थिक दुनिया में हर कोई निवेश करने के बारे में सोचता है. जिसमें सबसे सेफ इन्वेस्टमेंट में सोना या फिर बैंक एफडी को माना जाता है.

Credit: Social Media

सीमित रिटर्न

    इस तरह के निवेश में आपका पैसे को लगभग सुरक्षित माना जाता है. लेकिन रिटर्न काफी सीमित होती है.

Credit: Social Media

रिटर्न अधिक की संभावना

    जिन निवेश्कों को ज्यादा रिस्क लेने की कैपेसिटी होती है वह अपना पैसे को निवेश के लिए अन्य कई विकल्प को चुनते हैं. जिससे रिटर्न अधिक की संभावना होती है.

Credit: Social Media

निवेश्कों की पहली पसंद

    इन निवेश्कों की पहली पसंद Mutual Fund, शेयर मार्केट में निवेश, बॉण्ड्स या ऋण होता है.

Credit: Social Media

अनुभवी एक्सपर्ट

    Mutual Fund निवेश का एक ऐसे माध्यम हैं जहां पर आपके निवेश को एक अनुभवी एक्सपर्ट मैनेज करते हैं

Credit: Social Media

कई सारे निवेशक

    इसमें कई सारे निवेशक एक साथ मिलकर एक लक्ष्य के लिए पैसे निवेशित करते हैं और इस निवेश को संभालते हैं.

Credit: Social Media

विभिन्न तरह की संपत्तियों में निवेश

    इसे ऐसे समझा जा सकता है कि कई लोग अपना पैसा मिलाकर विभिन्न तरह की संपत्तियों में निवेश करते हैं.

Credit: Social Media

निवेश राशि के अनुपात

    इन निवेशों से जो रिटर्न मिलता है उसे निवेशकों में उनकी निवेश राशि के अनुपात में बांटा जाता है.

Credit: Social Media

रिस्क एपेटाइट

    म्यूचुअल फंड में आपका निवेश एक फंड मैनेजर की निगरानी में होता है. जो आपके रिस्क एपेटाइट के हिसाब से मार्केट में पैसा निवेश करता है.

Credit: Social Media

View More Web Stories