सिगरेट-तंबाकू के शौकीन हो जाएं सतर्क, जल्द ही बढ़ने वाला है आपका खर्च


2024/12/03 13:45:53 IST

बढ़ेगा GST?

    सरकार द्वारा जल्द ही कई समानों पर GST बढ़ाया जा सकता है. जिसका सीधा असर आपके जेब पर होगा.

Credit: Social Media

इन पर बढ़ेगा GST

    कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट और तंबाकू समेत कई चीजों पर 28 प्रतिशत टैक्स को बढ़ाकर अब 35 प्रतिशत पर ले जाया जा सकता है.

Credit: Social Media

टैक्स परिवर्तन प्रस्ताव

    GOM द्वारा कुल 148 वस्तुओं के लिए टैक्स परिवर्तन प्रस्ताव दिए गए हैं.

Credit: Social Media

जीएसटी परिषद मे होगा प्रस्तुत

    ये प्रस्ताव 21 दिसंबर को जीएसटी परिषद को प्रस्तुत की जाएगी.

Credit: Social Media

लग्जरी सामानों पर भी बढ़ेगा टैक्स?

    सिन गुड्स के अलावा लग्जरी सामानों पर भी टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है.

Credit: Social Media

28% से 35%

    इन उत्पादों पर अभी 28 प्रतिशत टैक्स लगता है, जिसे बढ़ाकर 35 प्रति शत पर ले जाने का प्रस्ताव है.

Credit: Social Media

इसपर घटेगा जीएसटी

    हालांकि पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर पर जीएसटी को 18% से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव है.

Credit: Social Media

कपड़े, जुते और घड़ियों पर टैक्स

    कपड़े, जुते और घड़ियों पर जीएसटी 18% से बढ़ाकर 28% करने का सुझाव दिया गया है.

Credit: Social Media

View More Web Stories