सिगरेट-तंबाकू के शौकीन हो जाएं सतर्क, जल्द ही बढ़ने वाला है आपका खर्च
बढ़ेगा GST?
सरकार द्वारा जल्द ही कई समानों पर GST बढ़ाया जा सकता है. जिसका सीधा असर आपके जेब पर होगा.
Credit: Social Media
इन पर बढ़ेगा GST
कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट और तंबाकू समेत कई चीजों पर 28 प्रतिशत टैक्स को बढ़ाकर अब 35 प्रतिशत पर ले जाया जा सकता है.
Credit: Social Media
टैक्स परिवर्तन प्रस्ताव
GOM द्वारा कुल 148 वस्तुओं के लिए टैक्स परिवर्तन प्रस्ताव दिए गए हैं.
Credit: Social Media
जीएसटी परिषद मे होगा प्रस्तुत
ये प्रस्ताव 21 दिसंबर को जीएसटी परिषद को प्रस्तुत की जाएगी.
Credit: Social Media
लग्जरी सामानों पर भी बढ़ेगा टैक्स?
सिन गुड्स के अलावा लग्जरी सामानों पर भी टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है.
Credit: Social Media
28% से 35%
इन उत्पादों पर अभी 28 प्रतिशत टैक्स लगता है, जिसे बढ़ाकर 35 प्रति शत पर ले जाने का प्रस्ताव है.
Credit: Social Media
इसपर घटेगा जीएसटी
हालांकि पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर पर जीएसटी को 18% से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव है.
Credit: Social Media
कपड़े, जुते और घड़ियों पर टैक्स
कपड़े, जुते और घड़ियों पर जीएसटी 18% से बढ़ाकर 28% करने का सुझाव दिया गया है.
Credit: Social Media
View More Web Stories