ऐसे कलेक्ट करें जियो कॉइन, कई जगहों पर मिलेगा फायदा
क्रिप्टोकरंसी की तरह?
मार्केट में रिलायंस जियो कॉइन को लेकर चर्चा तेज है. हालांकि इसे पहले एक क्रिप्टोकरंसी के रूप में देखा जा रहा था.
Credit: Social Media
रिवॉर्ड प्वाइंट
हालांकि जोयो कॉइन कोई क्रिप्टोकरंसी नहीं बल्कि रिवॉर्ड प्वाइंट की तरह है. जियो के इस नए योजना को लकर ग्राहकों में काफी कंफ्यूजन है.
Credit: Social Media
लोगों में सवाल
लोगों के मन में यह सवाल है कि इसे कैसे पाया जा सकता है और इसका क्या इस्तेमाल किया जा सकता है.
Credit: Social Media
कैसे कमाएं और कहां खर्च करें
आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बनाएंगे कि इसे कैसे कमाएं और कहां खर्च करें.
Credit: Social Media
सर्विसेज के इस्तेमाल पर मिलेगा कॉइन
जियो एप और सर्विसेज के इस्तेमाल करने पर आपको जियो कॉइन मिलेगा.
Credit: Social Media
JioSphere ऐप
जियो कॉइन प्राप्त करने के लिए आप अपने फोन में JioSphere ऐप डाउनलोड करें.
Credit: Social Media
कॉइन कैसे कलेक्ट करें
अब आपोक कॉइन पाने के लिए इस ऐप पर कुछ काम करने होंगे. जैसे की कुए ऐड देखें या फिर कुछ आर्टिकल को पढ़ना होगा.
Credit: Social Media
फीचर्स को इस्तेमाल करें
इसके अलावा इसके फीचर्स को इस्तेमाल करना होगा. जैसे की आप चाहें तो इवेंट या कैंपेन में हिस्सा ले सकते हैं.
Credit: Social Media
कहां रहेगा जियो कॉइन?
इन सभी कामों के बदले आपको जियो कॉइन मिलेगा और वो वॉलेट में जमा होता रहेगा.
Credit: Social Media
कहां इस्तेमाल करें?
आप इस कॉइन का इस्तेमाल जियो की सर्विसेज पर कर सकते हैं. इसके अलावा फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, पेट्रोल पंप और जियोमार्ट के अन्य सर्विसेज पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Credit: Social Media
View More Web Stories