भारत को लगा दूसरा बड़ा झटका, रतन टाटा के बाद इस बड़े बिजनेसमैन का निधन
81 साल की उम्र में निधन
भारत के जाने-माने बिजनेसमैन शशि रुइया का 81 साल की उम्र में निधन हो गया.
Credit: Social Media
Essar Group के मालिक
रुइया ने दो लोगों के साथ मिलकर Essar Group की सह-स्थापना की थी.
Credit: Social Media
इन क्षेत्रों में काम
रुइया ने शुरुआत में पुल, बांध और बिजली से जुड़ा कारोबार किया.
Credit: Social Media
ऊर्जा क्षेत्र में भी विस्तार
जिसके बाद धीरे-धीरे ऊर्जा क्षेत्र में भी अपने पैरे जमा लिए.
Credit: Social Media
खराब समय की शुरुआत
हालांकि बीच में कुछ दिनों तक इनका खराब समय भी चल रहा था.
Credit: Social Media
विदेश जाने से किया मना
रुइया ने विदेश जाकर पढ़ाई करने के बजाए देश में रहकर काम करने का फैसला लिया था.
Credit: Social Media
उच्चाई पर गई कंपनी
उन्होंने अपने जीवन में कई काम किए. Essar Group को उच्चाई पर ले जाने में उनका अहम योगदान दिया.
Credit: Social Media
देश को बड़ा नुकसान
भारत के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है. रतन टाटा के बाद शशि रुइया का जाना देश के लिए बड़ा नुकसान है.
Credit: Social Media
View More Web Stories