बच्चों में डाले ये अच्छी आदत, फ्यूचर में कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत


2025/03/26 10:00:48 IST

बच्चपन की आदतें

    आदतें अगर बच्चपन से ही लग जाए तो वो हमेशा के लिए रह जाती है.

Credit: Freepik

शुरु से अंत तक

    जैसे की बच्चों को शुरू से ही ब्रश कर के खाना खाने की आदत डाली जाती है. जो की हर कोई मरते दम तक फॉलो करता है.

Credit: Freepik

फाइनेंस मैनेजमेंट

    अगर मां-बाप बच्चों को बचपन से ही पैसे के महत्व और फाइनेंस मैनेज करने की आदत डाल दें तो फिर उनकी आधी परेशानी दूर हो जाएगी.

Credit: Freepik

सेविंग की आदत

    मां पिता बच्चों को बचपन से ही गुल्लक में पैसे सेव करने की आदत डालें.

Credit: Freepik

नहीं पड़ेंगे कमजोर

    इससे बच्चों में बचत की आदत बनेगी. हालांकि कभी भी उनके मन को ना मारे, इससे वो खुद को कमजोर महसूस करेंगे.

Credit: Freepik

फिजूलखर्ची पर कंट्रोल

    बच्चों को खर्च और फिजूलखर्च में अंतर सिखाएं. साथ ही कुछ चीजों पर कंट्रोल करें, जिससे बच्चों में उसकी अहमियत बढ़ेगी.

Credit: Freepik

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट

    अपने बच्चों को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट और उससे होने वाले फायदों के बारे में बताएं. इससे वो आपके और करीब भी आएगा.

Credit: Freepik

बिजनेस आइडिया

    इसके अलावा बच्चों में बचपन से ही बिजनेस की बात करें, जिसके कारण उसके पास आगे चलकर कई सारे बिजनेस आइडिया होंगे.

Credit: Freepik

View More Web Stories