टॉफी से भी सस्ता है इन देशों में पेट्रोल के दाम


2025/02/02 17:00:10 IST

दुनिया भर में इस्तेमाल

    दुनिया भर में पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन सभी देशों में पेट्रोल के रेट अलग होते हैं.

Credit: Social Media

सस्ते पेट्रोल रेट वाले देश

    किसी देश में सस्ता तो कहीं बेहद ही महंगा पेट्रोल मलिता है. आज हम आपको कुछ सस्ते पेट्रोल रेट वाले देशों के बारे में बताएंगे.

Credit: Social Media

ईरान

    दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में मिलता है. ईरान में पेट्रोल की कीमत मात्र $0.029 (₹2.51) प्रति लीटर है.

Credit: Social Media

लीबिया

    ईरान के बाद सस्ते की लिस्ट में लीबिया दूसरे स्थान पर आता है. यहां पर पेट्रोल की कीमत केवल $0.031 (₹2.56) प्रति लीटर है.

Credit: Social Media

वेनेजुएला

    दक्षिण अमेरिका में स्थित वेनेजुएला में पेट्रोल $0.035 (₹3.03) प्रति लीटर है. दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडारों में वेनिज़ुएला का नाम भी हैं.

Credit: Social Media

अंगोला

    अंगोला में पेट्रोल की कीमत $0.328 (₹28.44) प्रति लीटर है. तेल प्रोडक्शन होने की वजह से यहां पेट्रोल काफी सस्ता है.

Credit: Social Media

मिस्र

    इस लिस्ट में मिस्त्र पांचवें नंबर पर है. मिस्र में पेट्रोल की कीमत $0.339 (₹29.39) प्रति लीटर है.

Credit: Social Media

अल्जीरिया

    अल्जीरिया में पेट्रोल की कीमत $0.340 (₹29.48) प्रति लीटर है. अल्जीरिया के पास बहुत सारे तेल और गैस के भंडार हैं. जिसके कारण यहां भी दाम सस्ते हैं.

Credit: Social Media

भारत

    दुनिया भर में सबसे सस्ते पेट्रोल की लिस्ट में पाकिस्तान 36वें नंबर पर है. जबकि भारत इसमें 73वें नंबर पर है

Credit: Social Media

View More Web Stories