वीवो एक्स200 अल्ट्रा के फीचर्स का खुलासा, कैमरे का कमाल जान रह जाएंगे दंग
वीवो एक्स200 अल्ट्रा
मार्केट में जल्द ही वीवो का मोस्ट अवेटेड फोन वीवो एक्स200 अल्ट्रा लॉन्च होने वाला है.
Credit: Social Media
लॉन्चिंग की तारीख
हालांकि कंपनी द्वारा अभी इसके लॉन्चिंग की तारीख नहीं बताई गई है. लेकिन लोगों में इसे लेकर उत्सुकता का माहौल है.
Credit: Social Media
फीचर्स का खुलासा
आज हम आपको इसके फिचर के बारे में बताएंगे. जिसे देखने के बाद आप इसे खरीदने का और ना खरीदने का फैसला आसानी से ले सकते हैं.
Credit: Social Media
रंगों के विकल्प
वीवो एक्स200 अल्ट्रा तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा. जिसमें काला, वाइन रेड और सफ़ेद रंग शामिल है. हालांकि सफेद रंग का डिफरेंट वेरिएंट हो सकता है.
Credit: Social Media
वीवो एक्स200 प्रो
भारत में इस वक्त वीवो एक्स200 प्रो मार्केट में उपलब्ध है. इसमें भी आपको कई रंग के ऑप्शन मिल जाएगे.
Credit: Social Media
पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस
चर्चाओं के मुताबिक Vivo X200 Ultra क्वालकॉम के शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलने की आशंका है. जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद है.
Credit: Social Media
क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले
वीवो फोन में BOE द्वारा निर्मित 2K रिज़ॉल्यूशन वाला 6.8-इंच क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले भी होने की उम्मीद है.
Credit: Social Media
स्टोरेज
इसके अलावा Vivo X200 Ultra में 24GB तक LPDDR5X रैम और 2TB का बड़ा UFS 4.0 स्टोरेज होने की संभावना है.
Credit: Social Media
फास्ट चार्जिंग
इसके अलावा 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की दमदार बैटरी होने की उम्मीद है. वीवो के अलावा गूगल पिक्सल और सैमसंग एस सीरीज के फोन भी लान्च होने वाले हैं.
Credit: Social Media
View More Web Stories