मिडिल क्लास लोगों की बजट 2025 से पूरी होंगी ये उम्मीदें?


2025/01/28 10:50:13 IST

मोदी सरकार 3.O का दूसरा बजट

    वित्त मंत्री निर्मला सितारमण 1 फरवरी को मोदी सरकार 3.O का दूसरा बजट पेश करने वाली हैं.

Credit: Social Media

हलवा सेरेमनी

    बजट से पहले पूरी तैयारी हो गई है. हलवा सेरेमनी भी हो चुका है. साथ ही बजट को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है.

Credit: Social Media

बजट से कुछ उम्मीदें

    इस बार मिडिल क्लास लोग बजट से कुछ उम्मीदें लगाए बैठे हैं. हालांकि उनकी सरकार उनकी उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं वह आने वाले समय में पता चलेगा.

Credit: Social Media

टैक्स दरों में कटौती

    15-20 लाख रुपये सलाना कमाने वाले परिवारों को उम्मीद है कि टैक्स दरों में कटौती की जा सकती है.

Credit: Social Media

30 प्रतिशत तक टैक्स

    अभी के समय पर 10 लाख से ज्यादा इनकम पर लोगों को 30 प्रतिशत तक टैक्स देना पड़ता है.

Credit: Social Media

स्टैंडर्ड डिडक्शन

    टैक्स दरों के अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी की भी उम्मीद की जा रही है.

Credit: Social Media

टैक्स छूट

    नई रीजीम के मुताबिक 3 लाख रुपये की आय पर टैक्स छूट है, जिसे 10 लाख रुपये करने की मांग है.

Credit: Social Media

Untitled_design_(29)

    Untitled_design_(29)

पुराने रीजीम

    वहीं पुराने रीजीम पर 2.5 लाख की आय पर टैक्स छूट मिलता है जिसे 7 लाख रुपये करने की मांग की जा रही है.

Credit: Social Media

सेक्शन 24बी

    सेक्शन 24बी के तहत होम लोन पर 2 लाख रुपये की छूट दी जाती है. जिसे 3 लाख करने की मांग की गई है.

Credit: Social Media

View More Web Stories