मार्केट में अपका पैसा बचेगा या डूबेगा? EBITDA बताएगा आपके इन्वेस्टमेंट का भविष्य


2025/01/30 11:08:36 IST

शेयर बाजार

    शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले इनवेश्टरों को कई बार EBITDA शब्द का इस्तेमाल करते सुना जाता है.

Credit: Social Media

इन्वेस्टमेंट

    हालांकि आज कल सभी लोग इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं या फिर कहीं ना कहीं करते भी हैं.

Credit: Social Media

EBITDA

    ऐसे में आपको भी EBITDA के बारे में पता होना जरूरी है. जिससे की आप पता कर सकें कि आपका पैसा मार्केट में कहीं डूब तो नहीं रहा.

Credit: Social Media

EBITDA का फुल फॉर्म

    भारी भरकम लगने वाले इस शब्द का फुल फॉर्म बताएं तो EBITDA का मतलब अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्सेज़, डेप्रिसिएशन, एंड अमॉर्टाइजेशन होता है.

Credit: Social Media

फाइनेंशियल कंडीशन

    आसान भाषा में आपको बताएं तो यह एक फॉर्मूला है, जिससे कंपनी की फाइनेंशियल हालात के बारे में पता चलता है.

Credit: Social Media

कंपनी में निवेश

    उसी के हिसाब से भी निवेशक अपने पैसे को उस कंपनी में निवेश करते हैं या नहीं करते हैं.

Credit: Social Media

EBITDA क्या है?

    EBITDA के माध्यम से आप आसानी से समझ सकते हैं कि जहां आप पैसा लगाने जा रहे हैं वह कंपनी कितना कमा पा रही है, कितना टैक्स दे रही है, कितना डेप्रिसिएशन हो रहा है और उसने अबतक कितना कर्ज चुकाया है.

Credit: Social Media

पैसे डूबने के चांस

    आप सीधे तौर पर समझिए कि क्या आप वैसे कंपनी में पैसा लगाना पसंद करेंगे जो की पहले से कंगाल हो. ऐसी स्थिति में आपके पैसे के डूबने के चांस काफी बढ़ जाते हैं.

Credit: Social Media

EBITDA चेक करने का फॉर्मूला

    EBITDA चेक करने का दो खास फॉर्मूला प्रचलित हैं. पहला है कंपनी का नेट प्रॉफिट + ब्याज + टैक्स + मूल्यह्रास + ऋणमुक्ति = एबिटा

Credit: Social Media

EBITDA का दूसरा फॉर्मूला

    वहीं दूसरे फॉर्मूला की बात करें तो EBITDA = Operating Income + Depreciation + Amortization होता है.

Credit: Social Media

View More Web Stories