18 साल बाद एक साथ दिखे आदित्य और गीत, फैंस ने लुटाया प्यार


2025/03/09 11:21:05 IST

IIFA

    IIFA के 25 साल पूरे होने पर पहली बार इस फंक्शन को भारत में आयोजित किया गया.

Credit: Social Media

कई सितारे

    इस मौके पर पिंक सिटी में कई सितारे एक साथ उतरें.

Credit: Social Media

सबकी नजर

    हालांकि इस बार सबकी नजर केवल दो लोगों पर टिकी दिखी.

Credit: Social Media

एक्स लव बर्ड

    ये कोई और नहीं बल्कि एक समय के लव बर्ड करीना कपूर और शाहिद कपूर थे.

Credit: Social Media

जब वी मेट

    जब वी मेट में अपनी केमिस्ट्री से स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले दोनों एक्स इस कार्यक्रम में एक साथ दिखें.

Credit: Social Media

शाहिद और करीना

    शाहिद और करीना को काफी लंबे समय के साथ एक दूसरे से बात करते देखा गया.

Credit: Social Media

एक दूसरे को इग्नोर

    इससे पहले दोनों हर एक कार्यक्रम में एक दूसरे को इग्नोर करते नजर आते थे.

Credit: Social Media

फैंस उत्सुक

    अलग होने के बाद दोनों एक दूसरे के बारे में कुछ बातें भी नहीं करते थे. हालांकि इस बार दोनों को एक साथ देखकर फैंस उत्सुक हैं.

Credit: Social Media

वायरल

    दोनों के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

Credit: Social Media

View More Web Stories