36 साल बाद, विकी कौशल ने शिवाजी महाराज की जयंती पर किया अनोखा काम!
विकी कौशल खुद रायगढ़ किले पहुंचे
इस खास मौके पर विकी कौशल खुद रायगढ़ किले पहुंचे और वहां मौजूद शिवाजी महाराज की मूर्ती को हाथ जोड़कर प्रणाम किया.
Credit: social media
विकी कौशल ने की पोस्ट
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए विकी कौशल ने लिखा, “छत्रपति शिवाजी जयंती के मौके पर आज मुझे रायगढ़ किले में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का मौका मिला.
Credit: social media
पहली बार रायगढ़ किले पहुंचे विकी
विकी कौशल ने लिखा, यहां मैं पहली बार आया हूं. और यहां आने और महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए आज से बेहतर कोई और दिन हो ही नहीं सकता था.
Credit: social media
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
विकी ने आगे लिखा, आप सभी को छत्रपति शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. जय जिजाऊ, जय शिवराय, जय शंभू.”
Credit: social media
विकी की सबसे ज्यादा कमाई वाली दूसरी फिल्म
छावा इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड तमाम फिल्मों से कमाई के मामले में आगे बढ़ गई है, और विकी कौशल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर है.
Credit: social media
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' छावा से आगे
अब सिर्फ विकी कौशल की उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म ही छावा से आगे हैं.
Credit: social media
छावा को लेकर विकी कौशल काफी चर्चा में
छावा को लेकर विकी कौशल इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने शिवाजी जयंती की बधाई दी है.
Credit: social media
छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 171 करोड़ का बिजनेस किया
छावा ने बॉक्स घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज पांच दिनों में ही 171 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.
Credit: social media
View More Web Stories