बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की दहाड़, 12वें दिन इतना रहा कलेक्शन


2023/12/12 20:53:24 IST

एनिमल

    बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री राश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज़ हुई.

एनिमल

    अपने रिलीज के पहले दिन से ये मूवी बॉक्स ऑफिस लगातार कमाई कर रही है.

एनिमल

    एनिमल ने अपने रिलीज के 11वें दिन तक 445.12 करोड़ रुपए की कुल कमाई की.

एनिमल

    12वें दिन भी फिल्म की कमाई लगातार भी बरकरार है.

एनिमल

    एनिमल ने रिलीज के 12वें दिन अब तक 8.01 करोड़ रुपए की कमाई की है.

एनिमल

    इसी के साथ रणवीर कपूर की फिल्म ने अपने रिलीज के 12वें दिन तक 453.13 करोड़ रुपए का टोटल कारोबार कर लिया है.

एनिमल

    इसी के साथ रणवीर कपूर की फिल्म ने अपने रिलीज के 12वें दिन तक 453.13 करोड़ रुपए का टोटल कारोबार कर लिया है.

एनिमल

    फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जो कबीर सिंह और अर्जन रेड्डी का निर्देशन करनेके लिए जाने जाते हैं.

View More Web Stories