प्यार को लेकर भूमि पेडनेकर का खुलासा, बताया कब करेंगी शादी


2024/11/11 11:06:42 IST

स्ट्रांग लेडी

    बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर एक स्ट्रांग लेडी के रूप में जानी जाती है. उन्होंने कई मुद्दों पर अपना विचार खुल रखा है.

Credit: Social Media

शादी क्यों नहीं कर रही?

    35 साल की हो चुकीं पेडनेकर ने इस बार प्यार और शादी के बारे में खुलकर बात करते नजर आई हैं. जिसमें उन्होंने बताया है कि वो शादी क्यों नहीं कर रही हैं.

Credit: Social Media

रिश्ते और प्यार के बारे में काफी कुछ सीखा

    उन्होने कहा कि जीवन के पिछले कुछ पड़ावों में रिश्ते और प्यार के बारे में काफी कुछ सीखा है. जिसमें सबसे बड़ी बात यह समझी की इंसान का इंसान होना कितना जरुरी है.

Credit: Social Media

रिलेशनशिप में कब आना चाहिए

    वो कहते हीं कि किसी भी इंसान को रिलेशनशिप में तब आना चाहिए, जब उन्हें अपने रिश्ते में एक खास कनेक्शन महसूस हो.

Credit: Social Media

डीप रिलेशनशिप्स में आई थी

    उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उनके जीवन में डीप रिलेशनशिप्स तब रहे जब उनका वजन बहुत ज्यादा था.

Credit: Social Media

प्यार का मतलब

    मि का मानना है कि प्यार का मतलब किसी सही इंसान को पाना है, न कि किसी के साथ भी टाइमलाइन पूरा करना.

इस वक्त करेंगी शादी

    उन्होंने अपनी शादी पर बात करते हुए कहा कि वो तब शादी करूंगी जब मुझे सही इंसान मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी दुखी रिश्ते में नहीं आ सकती.

20 सालों तक भी लग सकता है समय

    उन्होंने यह साफ किया कि शादी में चाहे 20 सालों का भी समय लग जाएगा लेकिन शादी तभी करूंगी जब सही इंसान मिल जाएगा. किसी भी रिश्ते को जबरदस्ती नहीं निभा सकती हूं.

Credit: Social Media

View More Web Stories