Box Office Collection Day 6: रणबीर कपूर की एनिमल (Animal) ने मचाया तहलका


2023/12/07 13:58:31 IST

एनिमल

    रणबीर और बॉबी देओल के खूंखार और भयानक अवतार लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं.

एनिमल

    ऐसे हालात में फिल्म के ऊपर पैसे की वर्षा हो रही है, जिसने इन दिनों आए सारे फिल्मों का रिकॉर्ड खराब कर दिया है.

एनिमल

    ऐसे हालात में फिल्म के ऊपर पैसे की वर्षा हो रही है, जिसने इन दिनों आए सारे फिल्मों का रिकॉर्ड खराब कर दिया है.

एनिमल

    इतना ही नहीं नया रिकॉर्ड बनाते हुए एनिमल ने रिलीज होने के मात्र 6 दिनों के अंदर माइलस्टोन पार करते हुए शतक लगाया है.

एनिमल

    फिल्म एनिमल का देशभर में तहलका मचा हुआ है, हवाई जहाज के स्पीड से पैसे की बारिश हो रही है. जिसके कारण बॉलीवुड परेशान चल रहा है.

एनिमल

    एनिमल ने घरेलू बाजार में भी रिलीज के छठे दिन इतिहास रच दिया है. ये फिल्म अपनी रिलीज के छठे दिन 30 करोड़ का कलेक्शन कर 300 करोड़ के पार हो गई है. इसका देश में सभी भाषाओं में 6 दिन का कुल कलेक्शन अब 312.96 करोड़ हो गया है.

View More Web Stories