पॉल्यूशन के कारण घर में हो गए कैद? OTT पर देख सकतें हैं ये नई वेब सीरीज
ग्रैप-4 लागू
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी में ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है.
Credit: Social Media
9वीं क्लास तक स्कूल बंद
प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों को 9वीं क्लास तक बंद कर दिया गया है. साथ ही कई ऑफिसों में वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है.
Credit: Social Media
समय का उठाएं लाभ
ऐसे में आपका काफी समय बचने वाला है. इस समय में आप अपने परिवार के साथ कुछ सीरीज देखकर आनंद उठा सकते है,
Credit: Social Media
फ्रीडम एट मिडनाइट
फ्रीडम एट मिडनाइट वेब सीरीज 15 नवंबर को स्ट्रीम हो चुकी है. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. इस सीरीज का कुल 7 सीजन्स है.
Credit: Social Media
मैजिक ऑफ शिरी
छोटे पर्दा पर नाम कमाने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अब ओटीटी पर भी छा गई हैं. उनका सीरीज मैजिक ऑफ शिरी चर्चे में है. ये सीरीज 14 नवंबर को स्ट्रीम हुआ है. जिसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
Credit: Social Media
द डे ऑफ द जैकाल
इंग्लिश मूवीज लवर्स के लिए द डे ऑफ द जैकाल एक अच्छा ऑपशन है. इसे जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है.
Credit: Social Media
अदिथट्टू
अदिथट्टू एक मलियालम फिल्म है. जिसे 2022 में सिनेमाघरों में लॉन्च किया गया था. अब इसे आप मनोरमा मैक्स पर देख सकते हैं.
Credit: Social Media
पैठानी
पैठानी वेब सीरीज में सोन परी की मेन एक्ट्रेस मृणाल कुलकर्णी है. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.
Credit: Social Media
अनस्टॉपेबल विद NBK
अगर आप अल्लू अर्जुन के फैन है तो आप अनस्टॉपेबल विद NBK देख सकते हैं. इसे स्ट्रीम किया जा चुका है. इस हाइ वोल्टेज वेब सीरीज को आप Aha चैनल पर देख सकते हैं
Credit: Social Media
View More Web Stories