दाऊद इब्राहीम से नजदीकी ने बर्बाद किया इस हीरोइन का करियर


2023/12/19 13:44:09 IST

दाउद और बॉलीवूड

    अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का बॉलीवुड से खास नाता रहा है. वैसे तो दाऊद का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा है

दाउद- मंदाकिनी अफेयर

    लेकिन एक समय पर बॉलीवुड में राज करने वाली मंदाकिनी के साथ उसके अफेयर के चर्चे काफी मशहूर है

दाउद- मंदाकिनी अफेयर

    एक समय पर मंदाकिनी को हर कोई अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था लेकिन दाऊद से नजदीकियों के बाद उनका करियर पूरी तरह से तबाह हो गया

दाउद- मंदाकिनी अफेयर

    हालांकि दोनों ने खुलकर कभी अपने रिश्ते पर बात नहीं की लेकिन कहा जाता है कि दाऊद मंदाकिनी पर इस कदर फिदा था कि वो उन्हें फिल्म दिलाने के लिए निर्माताओं को धमकाता था

दाउद- मंदाकिनी अफेयर

    एक क्रिकेट मैच के दौरान दाऊद और मंदाकिनी को एक साथ मैच देखते हुए स्टेडियम में कैप्चर किया गया था. इस फोटो के बाद ही दोनों के अफेयर के चर्चे भी तेजी से फैल गए

मुंबई ब्लास्ट

    इसके बाद 1993 में मुंबई बम धमाका हुआ, जिसका मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहीम ही था

मुंबई-ब्लास्ट

    इसके बाद दाऊद इब्राहीम मुंबई छोड़कर भाग गया लेकिन उसके जाने के साथ मंदाकिनी का करियर भी तबाह हो गया

दाउद- मंदाकिनी अफेयर

    उस समय सबको लगा की मंदाकिनी को पता है कि दाऊद कहाँ भागा है, और उनसे पूछताछ भी हुई

दाउद- मंदाकिनी अफेयर

    हालंकी बाद में मंदाकिनी को क्लीन चिट तो मिल गई थी लेकिन उनको फिल्में मिलना बंद हो गई थी.

View More Web Stories