शारदा सिन्हा की हालत नाजुक, उनके इन गीतों के बिना छठ अधूरी


2024/11/05 14:07:04 IST

बेटे ने दिया अपडेट

    देश की मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है. इस बात की जानकारी उनके बेटे अंशुमान ने दी.

Credit: Social Media

दिल्ली AIIMS में भर्ती

    उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थय का अपडेट लिया हैं.

Credit: Social Media

छठ पूजा गीत

    शारद सिन्हा ने कई लोकगीत गाए हैं. जिसमें से कई गाने आज भी लोगों के जुबान पर है. खासकर उनके द्वारा गाया गया छठ पूजा के गीत काफी हीट हैं.

Credit: Social Media

केलवा के पात पर उग हे सूरजदेव

    छठी मैया को समर्पित गीत केलवा के पात पर उग हे सूरजदेव काफी हीट है. छुठ पूजा शुरू होने से पहले ये गीत बजना शुरू हो जाता है.

Credit: Social Media

छठ गीत- हो दीनानाथ

    सूर्य देव को समर्पित ये गीत शारदा सिन्हा द्वारा गाया गया है. जो आज भी छठ पूजा के समय काफी बजाया जाता है.

Credit: Social Media

पहिले पहिल हम कईनी.. छठी मईया व्रत तोहार

    इस गीत को भी शारदा सिन्हा ने गाया है. जिसमें वो बताती हैं कि उन्होंने पहली बार छठ का व्रत रखा है. इसलिए इस पूजा को अच्छे से पूरा करवा दें.

Credit: Social Media

उठऊ सूरज भईले बिहान

    शारदा सिन्हा इस गाने में सूर्य देव से जल्दी उगने की विनती करती हैं. जिसेस की वो जल्दी पूजा कर पाएं.

Credit: Social Media

छठ के बरतिया

    शारदा सिन्हा का सभी गाना काफी हीट रहा है. लेकिन कुछ गाने सपुर हीट भी रहे हैं. जिसमें से छठ के बरतिया गाना भी है.

Credit: Social Media

View More Web Stories