जूनियर महमूद की आखिरी ख्वाहिश , जब मैं मरूं तो दुनिया...
अलविदा जूनियर महमूद
60- 70 के दशक के मशहूर एक्टर जूनियर मेहमूद आज कैंसर से जंग हार गए.
अलविदा जूनियर महमूद
अपने दौर के बेहतरीन एक्टर जूनियर महमूद का उस दौर में ऐसा स्टारडम था कि फिल्म की सेट पर वो उन दिनों सबसे महंगी कार इम्पाला से आया करते थे.
अलविदा जूनियर महमूद
उस दौर में ये कार इतनी कीमती थी कि कहा जाता है कि पूरे मुंबई में सिर्फ दर्जन भर लोग के पास ये कार थी.
अलविदा जूनियर महमूद
जूनियर महमूद को ये नाम खुद दिग्गज अभिनेता और हास्य कलाकार महमूद साहब ने ही दिया था. उनका असल नाम नईम सैय्यद था.
अलविदा जूनियर महमूद
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए पांच रुपए मिले थे. वो उस समय सिर्फ आठ साल के थे और उस ज़माने में पांच रुपय बहुत बड़ी रकम होती थी.
अलविदा जूनियर महमूद
जूनियर महमूद को हाल ही में कैंसर के लास्ट स्टेज की जानकारी मिली थी
अलविदा जूनियर महमूद
जिसके बाद उनसे मिलने जॉनी लिवर, जीतेन्द्र समेत करीब 700 लोग आएं
अलविदा जूनियर महमूद
मरने से पहले जूनियर महमूद ने एक इच्छा जताई थी , जिसे सुनकर आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे
अलविदा जूनियर महमूद
उन्होंने कहा था, मैं एक साधारण आदमी हूं.ये तो आप अब तक जान ही गए होंगे. मैं बस यही चाहता हूं कि जब मैं मरूं तो दुनिया कहे कि वह आदमी अच्छा था.
View More Web Stories