कंगना रनौत- ' मैं बिना कपड़ों के शूट कर रही थी, लोगों ने किए थे कमेंट'
मैं लीच से ढ़की थी
कंगना ने बताया एक सीन में मैं लीच से ढ़की थी. शाहिद मेरे शरीर से लीच हटा रहे थे.
बॉडी टेप
कंगना ने कहा, इस सीन को लेकर लोग बातें बना रहे थे कि मैं बॉडी टेप का यूज कर सकती थी.
मेरी बॉडी खुली तिजोरी नहीं है
कंगना ने कहा कि लोगों को लड़कियों की बॉडी खुली तिजोरी लगती है, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानती हूं. वो सिर्फ कमर का शॉट था.
बोल्ड सीन्स
कंगना ने बताया कि वो बोल्ड सीन्स को बड़ी ही सहजता से कर लेती है. उन्हे किसी तरह के बॉडी टेप की जरूरत नहीं पड़ती है.
इरॉटिक सीन्स
कंगना ने बताया कि उन्हे इरॉटिक सीन्स करने से कोई परहेज नहीं है.
किसिंग सीन
शाहिद संग किसिंग सीन को लेकर कंगना ने कहा कि वो खराब एक्सपीरियंस था.
किसिंग सीन का खराब एक्सपीरियंस
कंगना ने किसिंग सीन का खराब एक्सपीरियंस बताते हुए कहा था कि एक बार एक एक्टर ने उनके होठों को काट दिया था जिसस् खुन आ गया था.
नेक्ड सीन
वहीं नेक्ड सीन को लेकर कंगना ने कहा कि वो कभी भी ऐसा सीन नहीं करेंगी.
View More Web Stories