Katrina Kaif-Vicky Kaushal: कैटरीना-विक्की ने साथ में सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक तस्वीरें


2024/01/03 19:21:09 IST

एडॉरेबल कपल

    कैटरीना कैफ और विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे एडॉरेबल कपल है. दोनों ने इस बार साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया.

रोमांटिक फोटोज

    कैटरीना कैफ ने अपने न्यू ईयर ट्रिप की कुछ रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

शेयर किया कैप्शन

    कैटरीना ने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- तीन खूबसूरत दिन... प्यार, आराम, सनसेट और ठंड. न्यू ईयर मना लिया, अब मैरी क्रिसमस का टाइम है.

पोज दे रहें कपल

    कैटरीना तस्वीरों में अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. वह अपने बालों से खेल रही हैं.

सनसेट

    विक्की और कैटरीना फोटोज में सनसेट का मजा लेते हुए रोमांटिक पोज दे रहे है.

कपल ने रोमांटिक टाइम स्पेंड किया.

    दोनों कपल ने बीच पर रोमांटिक टाइम स्पेंड किया. दोनों ही तस्वीरों में कमाल दिख रहे है.

मैरी क्रिसमस

    कैटरीना अब फिल्म मैरी क्रिसमस के प्रमोशन में बिजी होने वाली हैं.

12 जनवरी को रिलीज

    इस फिल्म में उनके साथ विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है

View More Web Stories