जानें क्यों Ramanand Sagar ने अरुण गोविल को कर दिया था ऑडिशन में रिजेक्ट


2024/01/11 15:26:54 IST

अरुन गोविल हुए थे रिजेक्ट

    रामायन का किरदार मिलने के लिए अरुन गोविल को किया गया था रिजेक्ट

कैसे मिला श्री राम का किरदार

    अरुन गोविल ने एक इटरवयू में बताया की कैसे उनको भगवान श्री राम का किरदार मिला .

ओडिसन में नहीं हुए थे सलेक्ट

    रामानंद सागर ने जब रामायन के लिए ओडिसन शुरु किया तब अरुण गोविल को रिजेक्ट कर दिया गया था.

राम किसी और को चुना गया था

    रामानंद सागर ने राम के किरदार के लिए किसी और को चुन लिया था.

लक्ष्मण का किरदार मिला था

    उनके बेटे प्रेम सागर, मोती सागर और आनंद सागर ने उन्हें भरत और लक्ष्मण का किरदार निभाने के लिए कहा था

भगवान राम का किरदार करना चाहते थे

    लेकिन उन्होंने इस किरदार को करने से मना कर दिया क्योंकि वो सिर्फ भगवान राम का किरदार करना चाहते थे

महीनों बाद मिला रोल

    अरुण गोविल ने बताया कि कुछ महीने बाद उन्हें राम का रोल निभाने के लिए बुलावा आया.

'इस रोल ने मुझे बहुत कुछ दिया है'

    अरुण गोविल ने बताया इस भूमिका ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैंने जो खोया है उससे कहीं अधिक मुझे मिला है

View More Web Stories