A.R.Rahman के जन्मदिन पर सुने उनके ये शानदार गाने
छैया छैया
बॉलीवुड की फिल्म दिल से का गाना छैया छैया उनके करियर का मास्टरपीस माना जाात है.
Credit: Social Media
ये हसीन वादियां
रोजा फिल्म का गाना ये हसीन वादियां ए.आर. रहमान की शानदार रचना है. इस गाने के साथ इसका सीन एक शानदार कॉम्बिनेशन है.
Credit: Social Media
जय हो
ए.आर. रहमान के इस गाने को अकादमी पुरस्कार मिल चुका है. स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म का गाना जय हो आज भी लोगों के दिलों में छपा है.
Credit: Social Media
ख्वाजा मेरे ख्वाजा
एआर रहमान द्वारा रचा गया गाना ख्वाजा मेरे ख्वाजा उनके टैलेंट को दर्शाता है. इस गाने को जोधा अकबर फिल्म में लिया गया था.
Credit: Social Media
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो गाना इमोशनल गानों की लिस्ट में सबसे उपर आता है. इसे इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा में सुना गया था.
Credit: Social Media
तुम तक
एआर रहमान का संगीत और जावेद अली की आवाज ने बॉलीवुड को कई गाने दिए. जिसमें एक नाम तुम तक का भी है. इसे रांझणा फिल्म में सुना गया था.
Credit: Social Media
लुका छुपी
रंग दे बसंती फिल्म का गाना लुका छुपी सुनकर आज भी लोगों कैे आंखों में आंसू आ जाते हैं.
Credit: Social Media
वंदे मातरम
मां तुझे सलाम एल्बम का देशभक्ति गीत वंदे मातरम को कभी नहीं भूला जा सकता है.
Credit: Social Media
तू ही रे
मणिरत्नम का बॉम्बे एआर रहमान की संगीत प्रतिभा का एक और उदाहरण है. फिल्म का तू ही रे गाना दशकों से पसंद किया जा रहा है.
Credit: Social Media
View More Web Stories