साल 2023 के सबसे मजेदार मीम्स जिसने सबको खूब गुदगुदाया


2023/12/17 17:49:28 IST

Most Searched Memes Of 2023

    साल 2023 अब खत्म होने वाला है, इस साल सोशल मीडिया में मीम्स ने खूब धमाल मचाया, आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ वायरल मीम्स पर

भूपेन्द्र जोगी

    साल 2023 में भूपेन्द्र जोगी वाला मीम खूब वाइरल हुआ। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर खूब विडिओ बनाया

सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेन्ट जस्ट लूकिंग लाइक अ वाऊ

    सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेन्ट जस्ट लूकिंग लाइक अ वाऊ वाला मीम सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा । इस मीम पर दीपिका पादुकोण सहित कई केलेब्स ने रील बनाई। साथ ही इसके लड्डू पीला कलर ने भी सोशल मीडिया पर लोगों को काफी हँसाया

मोये मोये

    यह इंटरनेट वाला तीसरा सबसे ज्यादा वाइरल मीम है। ऑरिजिनली एक सैड सॉन्ग लोगों के दुख, दर्द को मजाकिया लहजे मे दिखाता है

आएं

    ये मीम को इंटरनेट पर चौथा सबसे ज्यादा सर्च होने वाला मीम है. किसी भी सिचूऐशन में आश्चर्यचकित होने के भाव को मजाकिया अंदाज में दिखाने वाले इस मीम ने लोगों को खूब हँसाया

औकात दिखा दी

    औकात दिखा दी मीम गूगल पर पाँचवा सबसे ज्यादा सर्च होने वाला मीम है. इस मीम को इस साल काफी पसंद किया गया. किसी आश्चर्य वाली बात को बताने के लिए इस मीम का इस्तेमाल किया जाता है

View More Web Stories