प्राजक्ता कोली ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें की शेयर!


2025/02/24 23:01:31 IST

अभिनेत्री प्राजक्ता कोली

    अभिनेत्री प्राजक्ता कोली ने रविवार को अपनी शादी के जश्न की पहली तस्वीरें शेयर कीं.

Credit: social media

बॉयफ्रेंड वृषांक खनल से शादी करने जा रही

    मोस्टलीसेन के नाम से मशहूर अभिनेत्री अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड वृषांक खनल से शादी करने जा रही हैं.

Credit: social media

प्राजक्ता पर हल्दी की रंगत साफ नजर आ रही

    तस्वीरों में उनके चेहरे पर मुस्कान और हल्दी की रंगत साफ नजर आ रही थी.

Credit: social media

सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये खूबसूरत पल शेयर किए

    उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ ये खूबसूरत पल शेयर करते हुए सबके साथ खुशी बांटी.

Credit: social media

दुल्हन दिल खोलकर नाचती हुइ दिखी

    तस्वीरों में होने वाली दुल्हन को दिल खोलकर नाचते हुए देखा गया.

Credit: social media

दूल्हे कोली डांस करते नज़र आए

    फोटो में दूल्हे कोली घर की महिलाओं के साथ डांस करते भी नज़र आए.

Credit: social media

13 साल के रिलेशनशिप के बादकर रहे हैं शादी

    13 साल के रिलेशनशिप के बाद बंधने जा रहे है शादी के बंधन में ये कपल.

Credit: social media

प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें

    प्राजक्ता कोली की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा रहे हैं.

Credit: social media

View More Web Stories