Urdu Shayari: इरादे बाँधता हूँ सोचता हूँ तोड़ देता हूँ,कहीं ऐसा न हो जाए कहीं ऐसा न हो जाए


2024/08/02 12:35:20 IST

शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम

    फड़कूँ तो सर फटे है न फड़कूँ तो जी घटे,तंग इस क़दर दिया मुझे सय्याद ने क़फ़स

Credit: freepik

पैग़ाम-बर

    इधर से तक़ाज़ा उधर से तग़ाफ़ुल,अजब खींचा-तानी में पैग़ाम-बर है

Credit: freepik

असर लखनवी

    ये सोचते ही रहे और बहार ख़त्म हुई,कहाँ चमन में नशेमन बने कहाँ न बने

Credit: freepik

असर अकबराबादी

    है अजब सी कश्मकश दिल में असर, किस को भूलें किस को रक्खें याद हम

Credit: freepik

अमीर मीनाई

    शौक़ कहता है पहुँच जाऊँ मैं अब काबे में जल्द,राह में बुत-ख़ाना पड़ता है इलाही क्या करूँ

Credit: freepik

शोहरत बुख़ारी

    ये किस अज़ाब में छोड़ा है तू ने इस दिल को,सुकून याद में तेरी न भूलने में क़रार

Credit: freepik

क़मर जलालवी

    ज़ब्त करता हूँ तो घुटता है क़फ़स में मिरा दम,आह करता हूँ तो सय्याद ख़फ़ा होता है

Credit: freepik

View More Web Stories