Urdu Shayari: उन झील सी गहरी आँखों में,इक लहर सी हर दम रहती है
फ़िराक़ गोरखपुरी
आँखों में जो बात हो गई है,इक शरह-ए-हयात हो गई है
Credit: सोशल मीडिया
बशीर बद्र
किसी ने चूम के आँखों को ये दुआ दी थी,ज़मीन तेरी ख़ुदा मोतियों से नम कर दे
Credit: सोशल मीडिया
जलील मानिकपूरी
देखी हैं बड़े ग़ौर से मैं ने वो निगाहें,आँखों में मुरव्वत का कहीं नाम नहीं है
Credit: सोशल मीडिया
सूफ़ी ग़ुलाम मुस्ताफ़ा तबस्सुम
दिलों का ज़िक्र ही क्या है मिलें मिलें न मिलें,नज़र मिलाओ नज़र से नज़र की बात करो
Credit: सोशल मीडिया
जमील मज़हरी
हम मोहब्बत का सबक़ भूल गए,तेरी आँखों ने पढ़ाया क्या है
Credit: सोशल मीडिया
शहरयार
आँख की ये एक हसरत थी कि बस पूरी हुई,आँसुओं में भीग जाने की हवस पूरी हुई
Credit: सोशल मीडिया
आँखों से आँसू
उदास आँखों से आँसू नहीं निकलते हैं,ये मोतियों की तरह सीपियों में पलते हैं
Credit: सोशल मीडिया
View More Web Stories