Urdu Shayari: तुम से बिछड़ कर ज़िंदा हैं, जान बहुत शर्मिंदा हैं


2024/08/28 14:05:24 IST

ख़ुमार बाराबंकवी

    भूले हैं रफ़्ता रफ़्ता उन्हें मुद्दतों में हम, क़िस्तों में ख़ुद-कुशी का मज़ा हम से पूछिए

Credit: सोशल मीडिया

कैफ़ी आज़मी

    झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं, दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं

Credit: सोशल मीडिया

इफ़्तिख़ार आरिफ़

    तुम से बिछड़ कर ज़िंदा हैं, जान बहुत शर्मिंदा हैं

Credit: सोशल मीडिया

अहमद फ़राज़

    उस को जुदा हुए भी ज़माना बहुत हुआ, अब क्या कहें ये क़िस्सा पुराना बहुत हुआ

Credit: सोशल मीडिया

बशीर बद्र

    इतनी मिलती है मिरी ग़ज़लों से सूरत तेरी,लोग तुझ को मिरा महबूब समझते होंगे

Credit: सोशल मीडिया

जौन एलिया

    क्या कहा इश्क़ जावेदानी है!, आख़िरी बार मिल रही हो क्या

Credit: सोशल मीडिया

साहिर लुधियानवी

    ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ,मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया

Credit: सोशल मीडिया

View More Web Stories