सिंगर अनुव जैन ने गर्लफ्रेंड संग रचाई सीक्रेट शादी


2025/02/18 18:16:45 IST

गर्लफ्रेंड हृदि नारंग

    सिंगर अनुव जैन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड हृदि नारंग के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं.

Credit: social media

दुल्हन को किस कर रहे सिंगर

    इस तस्वीर में अनुव जैन अपनी दुल्हन को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Credit: social media

अनुव जैन शेरवानी में और हृदि लाल लहंगे में हैं

    इन तस्वीरों में अनुव जैन शेरवानी पहने हुए हैं, जबकि हृदि नारंग लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

Credit: social media

अनुव इमोशनल गानों के लिए फेमस है

    अनुव जैन अपने सरल और इमोशनल गानों के लिए फेमस हैं. जिनमें गुल, अलग आसमान, और रिहा जैसे गाने शामिल हैं.

Credit: social media

हृदि नारंग

    अनुव जैन की पत्नी हृदि नारंग लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

Credit: social media

अनुव जैन और हृदि की रोमांटिक केमिस्ट्री

    शादी की तस्वीरों में अनुव जैन और हृदि नारंग की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है.

Credit: social media

अनुव जैन ब्लैक सूट और हृदि गोल्डन आउटफिट में

    कपल ने शादी के अलावा कुछ और फंक्शन्स की भी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें अनुव जैन ब्लैक सूट में और हृदि नारंग गोल्डन आउटफिट में नजर आ रही हैं.

Credit: social media

हाथ पर गाय का मुंह

    अनुव जैन ने अपनी मेहंदी की तस्वीर साझा की, जिसमें उनके हाथ पर गाय का मुंह बना हुआ है और नीचे IDU लिखा हुआ है.

Credit: social media

शादी की बधाई

    अनुव जैन की शादी की खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया है, और वे उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं.

Credit: social media

View More Web Stories