ऑस्कर ट्रॉफी से जुड़े कुछ खास फैक्ट, जानें इसकी कीमत


2025/03/03 14:11:55 IST

97वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह

    अमेरिका के लॉस एंजिल्‍स के डॉल्‍बी थिएटर में 97वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया है.

Credit: social media

एड्रियन ब्रॉडी और अनोरा

    इस बार एड्रियन ब्रॉडी को बेस्‍ट ऐक्‍टर का अवॉर्ड मिला है, वहीं अनोरा को बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस समेत पांच अवॉर्ड मिले हैं.

Credit: social media

ट्रॉफी से जुड़ी कुछ खास बातें

    आज हम आपको विनर्स के अलावा ऑस्‍कर ट्रॉफी से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे.

Credit: social media

ट्रॉफी का स्‍केच

    ऑस्‍कर ट्रॉफी का स्‍केच अमेरिकी एमजीएम स्‍टूडियोज के आर्ट डायरेक्‍टर केड्रिक गिबन्स ने डिजाइन किया था.

Credit: social media

अमेरिकी मूर्तिकार

    इस डिजाइन को अमेरिकी मूर्तिकार जॉर्ज मैटलैंड स्‍टेनली ने बनाने का काम किया.

Credit: social media

एकेडमी में 10 हजार सदस्य

    ऑस्कर अवॉर्ड को चुनने वाले एकेडमी में करीब 10,000 सदस्य हैं. हर कोई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है.

Credit: social media

4 किलोग्राम की ट्रॉफी

    ऑस्कर अवॉर्ड 13.5 इंच लंबा और 8.5 पाउंड यानी करीब 4 किलोग्राम होता है.

Credit: social media

24 कैरेट सोने की परत

    ऑस्कर अवॉर्ड ट्रॉफी कांसे की बनी होती है, इस पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी होती है.

Credit: social media

35 हजार रुपये की लागत

    एक ट्रॉफी तैयार करने में लगभग 35 हजार रुपये लगता है.

Credit: social media

View More Web Stories