धरती का वो हिस्सा जहां 24 घंटे में कभी नहीं होती है सुबह


2023/12/08 14:12:25 IST

South Pole

    ये दुनिया अपने आप में इतनी अजीब है कि आप हर दिन इसके बारे में कुछ नया जान कर चौंक जायेंगे

South Pole

    दुनिया का हर कोना एक दूसरे से अलग है. कहीं ज्यादा गर्मी पड़ती है तो कहीं हड्डियां गला देने वाली ठंड

South Pole

    पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहाँ कभी सुबह ही नहीं होती है

South Pole

    यहाँ पर 6 महीने 24 घंटे अँधेरा रहता है.

South Pole

    ये जगह है साउथ पोल. यहाँ माइनस 106 फारेनहाइट का तापमान होता है.

South Pole

    यहाँ नवंबर से फरवरी तक सूरज निकलता है और इन 6 महीनों को ऑस्ट्रल समर कहा जाता है.

South Pole

    साउथ पोल पर मई से 6 महीने तक सूरज नहीं निकलता है और एकदम अँधेरा छाया रहता है.

South Pole

    साउथ पोल पर रहने वाले लोगों को हफ्ते में सिर्फ 2 बार नहाने की इजाज़त है, वो भी सिर्फ 2 मिनट के लिए.

South Pole

    सबसे दिलचस्प बात ये है कि यहाँ के लोग क्रिसमस दिसंबर में नहीं बल्कि जुलाई के पूरे महीने सेलिब्रेट करते हैं.

View More Web Stories