यूरोप पहुंची 'पायर' की हीरोइन भैंस की देखरेख के लिए बेटी को बुलाया मायके
'पायर'
विनोद कापड़ी की फिल्म पायर इन दिनों चर्चे में बनी हुई है. हालांकि ये फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है.
Credit: vinodkapri
अम्मा हीरा देवी
इस फिल्म की कहानी बेहद ही रोचक है. फिल्म में अम्मा हीरा देवी ने बेहद ही अहम रोल निभाया है.
Credit: vinodkapri
फिल्म फेस्टिवल में शामिल
यह फिल्म यूरोप में आयोजित हो रही फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने जा रही है. खास बात यह है कि पूरे फेस्टिवल में पायर एकमात्र भारतीय फिल्म है.
Credit: vinodkapri
पहली बार कैमरा
इस फिल्म में काम करने वाले 80 साल के पदम सिंह और 65 साल की हीरा देवी ने पहली बार कैमरा के सामने ना केवल काम किया बल्कि कैमरा भी पहली बार ही देखा.
Credit: vinodkapri
बेटी को बुलाया मायके
यूरोप जाने से पहले अम्मा देवी ने अपनी बेटी को अपने घर बुला लिया. उसके पीछे उन्होंन खास वजह बताई है.
Credit: vinodkapri
भैंस के सेहत को लेकर चिंतित
अम्मा देवी अपनी भैंस के सेहत को लेकर काफी चिंतित है. उनका कहना है कि वो जब यूरोप जाएंगी तो उनकी भैंस का ख्याल कौन रखेगा.
Credit: vinodkapri
लोगों के बीच चर्चा
उसके देखरेख के लिए उन्होंने अपनी बेटी को ससुराल से बुला लिया. जिसके बाद उनकी ये कहानी काफी वायरल हो रही है.
Credit: vinodkapri
View More Web Stories