दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, फीस जान उड़ जाएंगे होश!
अच्छी शिक्षा
आजकल शिक्षा महंगी हो गई है और कई परिवार लाखों रुपये खर्च कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रयासरत रहते हैं.
Credit: School Website
सामान्य परिवारों के पहुंच से बाहर
हालांकि कुछ स्कूलों की फीस इतनी ज्यादा होती है कि वह सामान्य परिवारों के लिए पहुंच से बाहर हो जाते हैं.
Credit: School Website
दुनिया के सबसे महंगे स्कूल
आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी फीस लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है.
Credit: School Website
सबसे उच्चतम फीस
स्विट्जरलैंड का आल्पिन ब्यू सोलेल कॉलेज जिसे दुनिया का सबसे महंगा स्कूल माना जाता है. इस समय शिक्षा के क्षेत्र में सबसे उच्चतम फीस वाले संस्थानों में से एक है.
Credit: School Website
प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल
आल्पिन ब्यू सोलेल एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल है, जिसे 1910 में स्थापित किया गया था. यह स्कूल केवल 11 से 18 साल के बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है.
Credit: School Website
50 से अधिक देशों के छात्र
इस स्कूल में दुनिया भर से केवल 280 छात्रों को ही प्रवेश मिलता है. इस स्कूल में 50 से अधिक देशों के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जो विभिन्न संस्कृतियों और पृष्ठभूमियों से आते हैं.
Credit: School Website
क्षमता की पहचान
यहां के छात्रों को अधिक से अधिक एक्सपोजर दिया जाता है, ताकि वे वैश्विक स्तर पर अपनी क्षमता को बेहतर तरीके से पहचान सकें.
Credit: School Website
स्कूल में पढ़ाई की फीस
अब सबसे अहम सवाल आता है कि इस स्कूल में पढ़ाई की फीस कितनी है. आल्पिन ब्यू सोलेल की फीस सालाना लगभग 1.60 लाख डॉलर (करीब 1.30 करोड़ रुपये) होती है.
Credit: School Website
सुविधाओं की भी लागत
यह शुल्क केवल शिक्षा से संबंधित नहीं होता, बल्कि इसमें बच्चों के लिए सभी एक्टिविटी, ट्रिप, और सुविधाओं की भी लागत शामिल होती है.
Credit: School Website
View More Web Stories