बॉलीवुड की ये सबसे खतरनाक सास, जिनके सामने बहुओं की नहीं निकलती आवाज


2024/11/17 09:22:34 IST

सांस के रोल को निभाया

    बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ने सांस के रोल को किया है. हालांकि उसमें से कुछ रोल ऐसे भी हैं जो लोगों को आज भी याद है.

Credit: Social Media

शानदार रोल

    ये सास ऐसी थी जिनके सामने बहूं अपने सर को ऊपर भी नहीं कर पाती थी. सांस के शानदार रोल के लिए इन एक्ट्रसों को आज भी याद किया जाता है.

Credit: Social Media

रोहिणी हट्टागंड़ी

    खतरान सांस की लिस्ट में पहला नाम रोहिणी हट्टागंड़ी का आता हैं. इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. कभी प्यारी मां तो कभी डरावनी सांस की वजह से वो अक्सर चर्चे में रही.

ललिता पवार

    ललिता पवार का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने कई फिल्मों में विलेन का काम किया है. यहां तक ललिता रामायण में मंथरा का भी किरदार कर चुकी हैं.

Credit: Social Media

नादिरा

    नादिरा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी स्ट्रांग किरदार लिए भी पहचानी जाती हैं. इन्होंने कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाया है.

Credit: Social Media

अरुणा ईरानी

    अरुणा ईरानी अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ लाजवाब डांस के लिए भी पहचानी जाती हैं. उन्होंने कई फिल्मों में सास का दमदार रोल निभाया है.

Credit: Social Media

बिंदू

    बिंदू ने अपने समय में कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कई फिल्मों में मां और सांस का रोल प्ले किया. जिसमें वो अपनी बहू के साथ-साथ अपनी बेटी को भी रुलाती नजर आ चुकी हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories