कियारा आडवाणी सहित इन हसीनाओं ने की इस साल शादी


2023/12/13 13:31:33 IST

सिद्धार्थ और कियारा

    बॉलीवुड के अभिनेता सिद्धार्थ इसी साल कियारा आडवाणी संग बंधन में बंध चुके हैं, उन्होंने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान में जाकर विवाह किया है.

आथिया शेट्टी और केएल राहुल

    आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इसी साल एक दूसरे का हाथ थामा है, बता दें कि आथिया एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी है.

परिणीति चोपड़ा व राघव चड्डा

    अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने भी इसी साल सांसद राघव चड्डा के संग शादी कर ली, दरअसल इन्होंने भी अपनी शादी राजस्थान में की है.

स्वरा भास्कर संग फहाद अहमद

    स्वरा भास्कर संग फहाद अहमद ने 16 फरवरी 2023 को कोर्ट मैरेज करके सबको चौंका दिया है.

रणदीप हुड्डा संग लिन लैशराम

    रणदीप हुड्डा संग लिन लैशराम ने इसी वर्ष शादी की, बता दें कि 29 नबंवर 2023 को इन दोनों ने मणिपुर की परंपरा के मुताबिक सात फेरे लिए हैं.

अभिषेकु पाठक और शिवालिका

    अभिषेकु पाठक और शिवालिका ने एक दूसरे से 9 फरवरी 2023 को गोवा में शादी की है.

मसाबा गुप्ता और सत्यदेव मिश्रा

    मसाबा गुप्ता और सत्यदेव मिश्रा ने 27 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरेज कर लिया था.

View More Web Stories