रमजान में इन टीवी के सितारों ने रखा रोजा, आज मना रहे पहला जुमा
रमजान का महीना
रमजान का महीने शुरू हो चुका है. जिसकी रौनक पूरे दुनिया में नजर आ रही है.
Credit: Social Media
पहला जुमा
आज रमजान का पहला जुमा है, जिसे काफी खास और पवित्र माना जाता है.
Credit: Social Media
रमजान का खास दिन
इस दिन मुसलमान समुदाय के सभी लोग नमाज पढ़ते हैं और दुआ मांगते हैं.
Credit: Social Media
टीवी कलाकार
रमजान के मौके पर कई टीवी कलाकारों ने रोजा रखा है.
Credit: Social Media
हिना खान
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने बीमार होने के बाद भी रोजा रखा है.
Credit: Social Media
मुनव्वर फ़ारूक़ी
बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फ़ारूक़ी अपनी पत्नी मेहज़बीन के साथ रमजान में रोज़ा रख रहे हैं
Credit: Social Media
दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से 2018 में शादी की थी. इसके बाद से वह हर साल अपने पूरे परिवार के साथ रोजा रखती है.
Credit: Social Media
गौहर खान
गौहर खान को इस्लाम धर्म कट्टर अनुयायी कहा जाता है. अपने व्यस्त दिनचर्या के बाद भी वो रोजा जरूर रखती हैं.
Credit: Social Media
View More Web Stories