पहली फिल्म के साथ इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में बनाई खास पहचान
43 साल की दीया मिर्जा
बॉलीवुड की सुपर हीट एक्ट्रेस दीया मिर्जा आज 43 साल की हो चुकी हैं.
Credit: Social Media
दीया की कुछ खास फिल्में
आज के इस खास दिन पर हम आपको दीया की कुछ फिल्मों और सीरीज़ के बारे में बताएंगे.
Credit: Social Media
भीड़
दीया मिर्जा कि फिल्म भीड़ सोशल ड्रामा हैं. यह फिल्म आप Netflix पर अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.
Credit: Social Media
धक धक
धक धक एक बहुत ही एडवेंचर फिल्म है.जिसमें दीया मिर्जा उज़मा के किरदार में नजर आ रही है. यह फिल्म आप JioCinema पर उपलब्ध है.
Credit: Social Media
काफिर
काफिर एक थ्रिलर बेब सीरीज है, जो पाकिस्तानी महिलाओं पर आधारित है. इसे आप ZEE5 पर देख सकते हैं.
Credit: Social Media
तुमसा नहीं देखा
तुमसा नहीं देखा में दीया मिर्जा जिया एक डांसर का रोल में नजर आ रही हैं. यह फिल्म Amazon Prime Video पर उपलब्ध है.
Credit: Social Media
तहज़ीब
तहज़ीब 2003 में रिलीज हुई थी. जिसमें दीया मिर्जा मानसिक रूप से विकलांग महिला का रोल निभा चुकी है. यह फिल्म YouTube पर उपलब्ध है.
Credit: Social Media
सलाम मुंबई
दीया मिर्जा की फिल्म सलाम मुंबई एक रॉम-कॉम फिल्म है. जिसे आसानी से YouTube पर देखा जा सकता है.
Credit: Social Media
दीवानापन
दीवानापन एक रॉम-एक्शन फिल्म है. जिसमें दीया मिर्जा ने शानदार प्ले किया है. यह फिल्म Disney+ Hotstar पर उपलब्ध है.
Credit: Social Media
View More Web Stories