पहली फिल्म के साथ इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में बनाई खास पहचान


2024/12/09 07:29:15 IST

43 साल की दीया मिर्जा

    बॉलीवुड की सुपर हीट एक्ट्रेस दीया मिर्जा आज 43 साल की हो चुकी हैं.

Credit: Social Media

दीया की कुछ खास फिल्में

    आज के इस खास दिन पर हम आपको दीया की कुछ फिल्मों और सीरीज़ के बारे में बताएंगे.

Credit: Social Media

भीड़

    दीया मिर्जा कि फिल्म भीड़ सोशल ड्रामा हैं. यह फिल्म आप Netflix पर अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.

Credit: Social Media

धक धक

    धक धक एक बहुत ही एडवेंचर फिल्म है.जिसमें दीया मिर्जा उज़मा के किरदार में नजर आ रही है. यह फिल्म आप JioCinema पर उपलब्ध है.

Credit: Social Media

काफिर

    काफिर एक थ्रिलर बेब सीरीज है, जो पाकिस्तानी महिलाओं पर आधारित है. इसे आप ZEE5 पर देख सकते हैं.

Credit: Social Media

तुमसा नहीं देखा

    तुमसा नहीं देखा में दीया मिर्जा जिया एक डांसर का रोल में नजर आ रही हैं. यह फिल्म Amazon Prime Video पर उपलब्ध है.

Credit: Social Media

तहज़ीब

    तहज़ीब 2003 में रिलीज हुई थी. जिसमें दीया मिर्जा मानसिक रूप से विकलांग महिला का रोल निभा चुकी है. यह फिल्म YouTube पर उपलब्ध है.

Credit: Social Media

सलाम मुंबई

    दीया मिर्जा की फिल्म सलाम मुंबई एक रॉम-कॉम फिल्म है. जिसे आसानी से YouTube पर देखा जा सकता है.

Credit: Social Media

दीवानापन

    दीवानापन एक रॉम-एक्शन फिल्म है. जिसमें दीया मिर्जा ने शानदार प्ले किया है. यह फिल्म Disney+ Hotstar पर उपलब्ध है.

Credit: Social Media

View More Web Stories