कौन है रान्या राव? जिन्हें DRI ने 15 किलो सोना के साथ पकड़ा


2025/03/05 13:26:05 IST

सोना तस्करी का आरोप

    कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को DRI ने सोमवार को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Credit: Social Media

15 किलो सोना

    जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस अपने साथ लगभग 15 किलो सोना छिपाकर लाने की कोशिश कर रही थी.

Credit: Social Media

14 दिन की हिरासत

    गिरफ्तारी के बाद विशेष न्यायालय ने उन्हें 14 दिन के हिरासत में भेजा है.

Credit: Social Media

DGP की सौतेली बेटी

    रान्या राव कर्नाटक के DGP रामचंद्र राव की सौतेली बेटी कही जा रही हैं.

Credit: Social Media

चिकमगलूर

    रान्या कर्नाटक के चिकमगलूर की रहने वाली हैं . इन्होंने बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से अपनी पढ़ाई की है.

Credit: Social Media

कन्नड़ फिल्म

    2014 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म माणिक्य से अपने करियर की शुरुआत की थी बाद में अन्य फिल्मों में नजर आईं.

Credit: Social Media

15 दिनों में 4 बार दुबई

    जांच एजेंसियों को संदेह इस बात पर हुआ कि उन्होंने 15 दिनों में 4 बार दुबई की यात्रा की थी.

Credit: Social Media

स्ट्रांग कनेक्शन

    रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपने स्ट्रांग कनेक्शन का इस्तेमाल कर रही थी. अब पुलिस इस मामले पर हर एंगल से जांच कर रही है.

Credit: Social Media

View More Web Stories