शाहरुख खान ने 16 सालों तक क्यों नहीं की इस एक्टर से बात ?
शाहरुख की सादगी
शाहरुख खान अपने हंसमुख अंदाज और सादगी के लिए खास तौर पर पहचाने जाते हैं.
Credit: Social Media
किंग खान
किंग खान कहलाने के बाद भी शाहरुख अक्सर आपने आस-पास के लोगों से काफी विनम्र नजर आते हैं.
Credit: Social Media
16 सालों तक बात नहीं
लेकिन आपको बतचा दें कि शाहरुख ने बॉलीवुड के एक एक्टर से 16 सालों तक बात नहीं की थी.
Credit: Social Media
'डर' फिल्म
शाहरुख खान ने डर फिल्म में एंटी-हीरो का किरदार निभाया था. इस फिल्म में सनी देओल और जूही चावला मुख्य किरदार में थे.
Credit: Social Media
सनी देओल
इस फिल्मों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. लेकिन सनी देओल को उनके इस रोल से थी.
Credit: Social Media
शाहरुख का किरदार
सनी को लगता था कि शाहरुख के किरदार को कुछ ज्यादा बढ़ाचढ़ा कर दिखाया गया है. इस बात को लेकर सेट पर दोनों के बीच बहस हो गई.
Credit: Social Media
कमांडो अधिकारी
सनी का कहना था कि फिल्म में एक कमांडो अधिकारी होने के नाते उनका किरदार शाहरुख से आसानी से नहीं हार सकता.
Credit: Social Media
'गदर 2' की रिलीज
इस बात को लेकर हुए बहस के बाद दोनों ने 16 साल तक एक-दूसरे से बात तक नहीं की. हालांकि गदर 2 की रिलीज के दौरान शाहरुख और सनी साथ नजर आए.
Credit: Social Media
View More Web Stories