8 घंटे की नींद काफी नहीं! समय पर नहीं सोने से बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा


2024/11/27 12:48:52 IST

हार्ट अटैक की समस्या

    कोरोना महामारी के बाद से देश में हार्ट अटैक की समस्या काफी आम हो गई है.

Credit: Social Media

चलते फिरते हार्ट अटैक

    लोगों को चलते फिरते भी हार्ट अटैक आ जाता है. ऐसे कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें लोग हंसते-खेलते अचानक गिर जाते हैं.

Credit: Social Media

बच्चों में भी समस्या

    पहले हार्ट की समस्या 60 साल के उपर के लोगों को होती थी, लेकिन अब ये समस्या बच्चों में भी होने लगी है.

Credit: Social Media

नींद पर रिर्सच

    कनाडा के ओटावा विश्वविद्यालय के डॉक्टर जीन-फिलिप चैपुट 72 हजार लोगों के नींद पर रिर्सच किया.

Credit: Social Media

पर्याप्त नींद काफी नहीं

    जिसके बाद रिपोर्ट जारी करते हुए कहा गया कि केवल पर्याप्त नींद आपके हार्ट के स्वास्थ्य के लिए काफी नहीं है.

Credit: Social Media

समय फिक्स करना जरुरी

    आपको सही समय पर सोना जरुरी है. साथ ही आपको अपने सोने के समय को फिक्स करने की भी जरुरत है.

Credit: Social Media

अनियमित रुप से नींद

    अनियमित रुप से नींद लेने वालों में लिए ये सभी समास्याओं का सामना करना पड़ता है.

Credit: Social Media

ये करने की जरुरत

    इसके अलावा कॉफी के सेवन से बचने की जरुरत बताई गई है, साथ ही पर्याप्त व्यायाम आपको अनियमित नींद से बचा सकता है.

Credit: Social Media

View More Web Stories