इन बीमारियों में अरहर दाल का सेवन करने से हो सकता है नुकसान


2023/12/01 22:50:00 IST

Arhar Dal

    अरहर की दाल का सेवन करना बच्चों और बड़ों के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

Arhar Dal:

    अरहर की दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. कई लोगों को ये दाल बहुत पसंद होती है.

Arhar Dal:

    अगर किसी व्यक्ति के खाने की थाली में अरहर की दाल न हो तो ऐसे में भोजन अधूरा स लगता है.

Arhar Dal:

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ बीमारियों के दौरान इसको खान से आपको कई तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है.

Uric Acid

    अगर जिन लोगों का यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है. उन्हें अरहर दाल के सेवन से बचना चाहिए, क्योंकि इसके सेवन से यूरिक एसिड अनियंत्रित हो जाता है.

kidney

    अगर किसी को किडनी से जिन लोगों को किडनी की समस्या है उन लोगों को इस दाल से परहेज करना चाहिए.

Acidity

    अगर कोई एसिडिटी की बीमारी से पीड़ित हैं तो उन्हें अरहर की दाल का सेवन रात के दौरान नहीं करना चाहिए.

View More Web Stories