पेट के ट्यूमर को ना करें नजरअंदाज, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
असामान्य वृद्धि
जब पेट में मौजूद असामान्य कोशिकाओं के जमा होने से ऊतकों की असामान्य वृद्धि होती है, तो पेट में ट्यूमर बनता है.
Credit: Social Media
किसी भी हिस्से में
ट्यूमर पेट के किसी भी हिस्से में हो सकता है. जैसे आंतों, पेट की दीवार या पेट के दूसरे अंगों के लिए.
Credit: Social Media
असामान्य सूजन या गांठ
पेट के ट्यूमर कैंसरयुक्त (घातक) या गैर-कैंसरयुक्त (सौम्य) हो सकते हैं. जब पेट में असामान्य सूजन या गांठ बन जाती है, तो उसे पेट का ट्यूमर कहा जाता है.
Credit: Social Media
ट्यूमर के लक्षण
पेट में ट्यूमर के लक्षण अक्सर शुरुआत में साधारण होते हैं, लेकिन समय के साथ ट्यूमर का आकार बढ़ता जाता है जिससे लक्षण गंभीर हो सकते हैं.
Credit: Social Media
सूजन या गांठ
पेट में ट्यूमर होने पर व्यक्ति को पेट में सूजन या गांठ का अनुभव हो सकता है. यह गांठ धीरे-धीरे बड़ी हो सकती है और छूने पर दर्द हो सकता है.
Credit: Social Media
पेट में दर्द
पेट में ट्यूमर होने पर व्यक्ति को पेट में तेज दर्द हो सकता है. यह दर्द लगातार हो सकता है और अक्सर समय के साथ बढ़ता जाता है
Credit: Social Media
अचानक वजन कम होना
बिना किसी प्रयास के अचानक, तेजी से वजन कम होना भी पेट के ट्यूमर का संकेत हो सकता है. इस स्थिति में व्यक्ति को भूख कम लगती है.
Credit: Social Media
पाचन संबंधी समस्याएं
पेट में ट्यूमर होने से पाचन प्रक्रिया प्रभावित होती है. जिससे कब्ज, दस्त, सीने में जलन, अपच, जी मिचलाना और उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
Credit: Social Media
अत्यधिक थकान और कमजोरी
पेट में ट्यूमर होने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, जिससे शरीर में ऊर्जा प्रभावित होती है. इसके कारण व्यक्ति हमेशा थका हुआ और कमजोर महसूस करता है.
Credit: Social Media
View More Web Stories