मिनी स्ट्रोक के इन लक्षणों की करें पहचान, नहीं तो उठना पड़ सकता है नुकसान
मिनी स्ट्रोक
मिनी स्ट्रोक एक अस्थायी स्ट्रोक की तरह होता है, जिसमें दिमाग में रक्त प्रवाह कुछ मिनटों के लिए रुक जाती है.
Credit: Social Media
नज़रअंदाज़ ना करें
ये स्ट्रोक परमानेंट नुकसान तो नहीं पहुंचाता है, लेकिन इसे नज़रअंदाज़ भी नहीं किया जा सकता है.
Credit: Social Media
ब्रेन स्ट्रोक
मिनी स्ट्रोक भविष्य में आने वाले ब्रेन स्ट्रोक का संकेत हो सकता है.
Credit: Social Media
एक हिस्से में कमजोरी
मिनी स्ट्रोक के कारण आपको शरीर के एक हिस्से में कमजोरी या फिर सुन्नपन हो सकता है.
Credit: Social Media
इग्नोर ना करें
ऐसे समय में बोलने में भी परेशानी हो सकती है. इसलिए इन सभी लक्षणों को इग्नोर ना करें.
Credit: Social Media
दृष्टि भी प्रभावित
इतना ही नहीं ऐसे समय पर एक या दोनों आंखों की दृष्टि भी प्रभावित हो सकती है.
Credit: Social Media
धुंधलापन या अंधापन
जिसके कारण धुंधलापन या अचानक अंधापन की समस्या हो सकता है.
Credit: Social Media
सिर दर्द
अचानक सिर दर्द होना या फिर दर्द के कारण आंखें ना खुल पाना भी मिनी स्ट्रोक के लक्षण हो सकते हैं.
View More Web Stories